(बागेश्वर)बागेश्वर में अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
- 05-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,05 फरवरी (आरएनएस)। बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान पर तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। बीडी पांडे परिसर के निदेशक डॉ. जीसी साह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को कहा। अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच अल्मोड़ा तथा चंपावत के बीच खेला गा। 20 ओवर में अल्मोड़ा की टीम ने 163 रन बनाए, जबकि चंपावत के बल्लेबाज 59 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। अल्मोड़ा ने शानदार पारी खेलते हुए मैच जीत लिया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा, लियाकत अली, कमल किशोर जोशी, राकेश बिष्ट, धर्मेंद्र बोरा, अखिलेश चौहान, संजीव खेतवाल, हरीश देव, प्रदीप कार्की आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...