(बागेश्वर)बागेश्वर में हिंजामं का प्रदर्शन, एमडीडीए सचिव और उपाध्यक्ष का पुतला फूंका

  • 11-Oct-23 12:00 AM

बागेश्वर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। हिंदू जागरण मंच और युवा वाहिनी ने नारेबाजी के साथ एमडीडीए सचिव और उपाध्यक्ष का पुतला फूंका। उन पर तमाम आरोप लगाये। बुधवार को मंच के जिलाध्यक्ष नवीन रौतेला के नेतृत्व कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए एमडीडीए सचिव और उपाध्यक्ष का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों ने लोगों का पलायन कराया। आरोप लगाया कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इनके संरक्षण में करोड़ों के टेंडर दिए। बाहरी अराजक तत्वों ने अतिक्रमण किया। सरकार से पोषित भी किए गए। अवैध धार्मिक स्थल को सील करने के आदेश भी दरकिनार किए गए। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी, जिलाध्यक्ष दीपक कठायत, नवीन रौतेला, प्रदेश मंत्री रोहित पंत, जिला मंत्री कुंदन टंगडिय़ा, युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष अमित गौतम, जिला मंत्री कुणाल ड्याराकोटी, काजल करायत, करन कठायत, विक्रम रौतेला, राहुल चौबे, मोनू, तारा, मोहित, सुजल, करन रावत आदि उपस्थित थे। वहीं संबंधितों ने इन आरोपों को सरे से नकार दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment