(बागेश्वर)बारिश व बर्फबारी से अक्तूबर में जनवरी जैसी ठंड
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में बुधवार को मौसम पल-पल करवट बदलता रहा। सुबह हल्की वर्षा हुई, जबकि दिनभर रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और खेती समेट रहे किसानों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। पिंडारी और कफनी ग्लेशियर की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है, जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं। पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। रजिया गधेरे के पास लगातार पत्थर गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...