(बागेश्वर)भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार बनाएं महायोजना
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,06 फरवरी (आरएनएस)। बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना-2041 को लेकर आयोजित बैठक में डीएम आशीष भटगांई ने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार महायोजना बनाएं। बैठक में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के प्रतिनिधि ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। महायोजना के तहत वर्तमान व भविष्य की जनसंख्या को देखते हुए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, नेटवर्क कनेक्टिविटी, सिवरेज, बेहतर सड़क मार्ग सुविधाएं आदि कई व्यवस्थाएं एवं सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को महायोजना को अंतिम स्वरूप प्रदान करने से पहले सभी सम्बन्धित विभागों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने को कहा। महायोजना के तहत जो-जो व्यवस्थाएं रखी गयी हैं, वे धरातल पर कितनी व्यावहारिक हैं, उस पर भी विचार कर लिया जाए। उन्होंने कीवी के साथ ही मेडिसन एरोमैटिक प्लांट की दिशा में कार्य करते हुए आजीविका संवर्द्धन के लिए रोजमैरी व अन्य औषधि पौधों के उत्पादन के लिए एनआरएलएम समूह की महिलाओं को भी प्रेरित करने का सुझाव दिया। इस दौरान संबंधित विभागों द्वारा महायोजना को लेकर अपने-अपने सुझाव भी दिए। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, जीतेंद्र वर्मा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...