(बागेश्वर)राजकीय ठेकेदारों का आंदोलन जारी
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय ठेकेदार संघ का धरना जारी है। ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। कहा कि मांगों को लेकर सरकार संवेदनहीन है। वह आंदोलन की धार तेज करेंगे। 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों आंदोलित हैं। जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि बाहर के ठेकेदारों के निर्माण कार्यों की जांच की जाए। स्थानीय ठेकेदारों को काम दिया जाए। सड़क आधा से एक किमी कटान के लिए निविदाएं निकालीं जाएं। जिससे काम की गुणवत्ता बनी रहेगी। उन्होंने रायल्टी दरों को एसओआर रेटों से जोडऩे, आफलाइन के समय ठेकेदारों की धरोहर धनराशि वापस की जाए, काम पूरा होने पर ठेकेदार को अविलंब भुगतान, प्रत्येक डिविजन में ठेकेदारों के लिए कार्यालय आदि मांगों को लेकर वह आंदोलित हैं। इस मौके पर संजय नेगी, नवीन परिहार, दिनेश मेहता, मोहन सिंह रावत, गंगा सिंह कोरंगा, हरीश चंद्र, भुवन भैसोड़ा, भुवन चंद्र लोहनी, बलवंत सिंह, इंद्र सिंह, मोहन उप्रेती आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...