(बागेश्वर)राज्य स्तरीय असेसमैंट टीम पहुंची जिला अस्पताल

  • 05-Feb-25 12:00 AM

बागेश्वर,05 फरवरी (आरएनएस)। शासन द्वारा गठित एक टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने सुविधाएं तथा व्यवस्थाएं जांची। इसी के आधार पर अस्पताल को नंबर मिल सकेंगे। बुधवार को राज्य स्तरीय असेसमेंट टीम ने जिला अस्पताल में सबसे पहले स्वच्छता की जांच की। साफ-सफाई के अलावा ऑफिस के रिकार्ड चेक किए। स्टाफ के कार्य व्यवहार को समझा। टीम चमोली जिले से यहां पहुंची थी। अब टीम के असेसमेंट के बाद जिला चिकित्सालय को स्कोर दिया जा सकेगा। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. एसपी त्रिपाठी, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. डीपी शुक्ला, डॉ. चंद्रमोहन भैसोड़ा, हास्पिटल मैनेजर गौरव नौटियाल, अधिशासी सहायक मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment