(बागेश्वर)शिक्षकों ने दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,06 फरवरी (आरएनएस)। डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों ने दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने यह आश्वासन दिया था। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में प्रशिक्षुओं ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है। 2020-21 बैच के 50 प्रशिक्षु इंतजार कर रहे हैं। शिक्षकों की कमी के बावजूद भर्ती अधूरी है। प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार ने तीन चरण में काउंसलिंग की है। जिसमें शतप्रतिशत भर्ती नहीं हो सकी है। खासतौर पर दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। राज्यभर में 650 प्रशिक्षु नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।यदि सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करती है, तो प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर की जा सकती है। इस अवसर पर आशुतोष, सिद्धार्थ, आशीष आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...