(बागेश्वर)संस्कृत महोत्सव का रंगारंग समापन

  • 17-Oct-24 12:00 AM

बागेश्वर,17 अक्टूबर (आरएनएस)। दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। प्रतियोगिता का समापन करते हुए खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज गरुड़ में आयोजित संस्कृत महोत्सव के कनिष्ठ वर्ग की आशु भाषण प्रतियोगिता में राबाइका पुरड़ा ने प्रथम, राउमावि कोटफुलवाड़ी ने द्वितीय व राइका गरुड़ ने तृतीय स्थान, नृत्य प्रतियोगिता में राबाइका पाये ने प्रथम, राइका गरुड़ द्वितीय व राबाइंका पुरड़ा ने तृतीय स्थान समूहगान में बाल शिक्षा सदन गरुड़ ने प्रथम, राइका गरुड़ ने द्वितीय व राइंका तिलस्यारी ने तृतीय स्थान, नाटक में राबाइका पुरड़ा ने प्रथम, राउमावि कोटफुलवाड़ी ने द्वितीय व राबाइका पाये ने तृतीय स्थान, श्लोकोउच्चारण में राउमावि कोटफुलवाड़ी प्रथम, राबाइका पुरड़ा द्वितीय व राइका तिलस्यारी ने तृतीय स्थान, वाद-विवाद प्रतियोगिता में राउमावि कोटफुलवाड़ी प्रथम, राइका गरुड़ द्वितीय व राइंका गरुड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत नाटक में राबाइका पाये ने प्रथम, समूहगान में खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ ने प्रथम, समूहनृत्य में राइका वज्यूला ने प्रथम, वाद-विवाद में खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ ने प्रथम, आशुभाषण में राबाइंका पुरड़ा व श्लोकोच्चारण में राइका वज्यूला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। संचालन देवेंद्र मेहता ने किया। इस दौरान एमएम पांडेय, मोहन जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, कुसुमलता आदि निर्णायक उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment