(बागेश्वर)सांसद टम्टा व विधायक गडिय़ा आदि कैलाश यात्रा पर निकले
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम के तहत सांसद अजय टम्टा व कपकोट विधायक सुरेश गडिय़ा आदि कैलाश यात्रा पर निकले। पीएम की संभावित यात्रा से पहले उन्होंने मार्ग का न सिर्फ स्थलीय निरीक्षण किया बल्कि जौलिंगकोंग में शिव व पार्वती मंदिर और पार्वती सरोवर के दर्शन भी किए। यहां पूजा-अर्चना के साथ देश की सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक गडिय़ा ने कहा कि उत्तराखंड के हर स्थल की अपनी पहचान है। देवभूमि में कहीं भी चले जाएं हर जगह प्रकृति सुकून और आनंद देती है। प्रदेश सरकार भी धार्मिक तीर्थाटन को बढ़ावा देने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। इन दस सालों में हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा। गडिय़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदि कैलाश का कार्यक्रम लगभग तय है। इसी यात्रा से ही प्रदेश के विकास का भी श्रीगणेश हो जाएगा। उन्हीं की यात्रा को देखते हुए उन्होंने सांसद टम्टा के साथ जाकर स्थलीय निरीक्षण किया है। राज्य के चहुंमुखी विकास की भगवान शिव से प्रार्थना की है। उन्होंने लोगों से भी यहां के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने की अपील की है। इस दौरान रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल, अनिल शाही, ब्लॉक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...