(बागेश्वर)सीबीएसई बोर्ड में आ रही व्यवहारिक समस्याएं

  • 11-Oct-23 12:00 AM

बागेश्वर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। बागेश्वर, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी में पीटीए और एसएमसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने कहा कि सीबीएसई व्यवस्था लागू रखनी है तो बोर्ड को शर्तों को भी तत्काल पूर्ण करना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता की अध्यक्षता में विद्यालय में आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की व्यवस्था में वर्तमान में कई विसंगतियां व व्यवहारिक समस्याएं आ रही हैं। सदस्यों ने कहा कि सीबीएसई के मानक पूर्ण रूप से लागू हों, एक सेक्शन में निर्धारित छात्र संख्या व शिक्षक-छात्र अनुपात अक्षरश: लागू हो, छात्रों के प्रवेश के लिए अनुपात के अनुसार पद सृजित कर नियुक्तियां की जाएं। सेवित क्षेत्र में दोनों विद्यालय अटल ( सीबीएसई) होने के कारण छात्रों के विकल्प सीमित हो गए हैं। छात्रों को अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं। सेवित क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम शुरू किया जाए। इस दौरान प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह नेगी, मनोहर सिंह, जगदीश चंद्र, लक्ष्मण आर्या, बचे सिंह, दर्शन राम, तेज सिंह, सुमन देवी, तुलसी देवी, आशा देवी, हीरा देवी, रेखा देवी समेत दर्जनों अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment