(बागेश्वर)स्वरोजगार देने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,06 फरवरी (आरएनएस)। रोजगार तथा स्वरोजगार देने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि खडिय़ा खनन बंद होने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। गुरुवार को खडिय़ा खनन से बदरंग हो रही रंगीली नाकुरी के रैखोला गांव, किरौलागांव, बाफिलागांव के भूमिधर कलक्ट्रेट पहुंचे। कहा कि खडिय़ा खनन बंद होने से उनके सामने रोजगार तथा स्वरोजगार का संकट पैदा हो गया है। उनके बच्चों का भविष्य भी प्रभावित हो गया है। वह पढ़ाई आदि के लिए घर से बाहर हैं। खनन क्षेत्र में काम करने वाले ग्रामीण मजदूरों तथा उनके आश्रितों का भरण-पोषण का संकट बनने लगा है। दुकानदार, ट्रक स्वामी, डंपर, किसान आदि परेशान हो गए हैं। इस अवसर पर बलवंत राम, तिलक चंद्र, गोविंद राम, कुंवर राम, भूपेंद्र सिंह, हरीश सिंह, बिशन सिंह, विशाल सिंह, भूपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...