(बागेश्वर)108 एंबुलेंस कठायतबाड़ा के पास पहाड़ से टकराई
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
बागेश्वर,06 फरवरी (आरएनएस)। कपकोट से गर्भवती को लेकर आ रही एक 108 एंबुलेंस कठायतबाड़ा के पास पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में गर्भवती समेत तीन लोगों को हल्की चोट लग गई। बाद में दूसरे वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यदि यही हादसा दो किमी पीछे होता तो बड़ा हादसा हो जाता। लोगों ने वाहनों की फिटनेस की जांच की मांग उठाई है। बुधवार की रात करीब 11 बजे कपकोट तहसील से 108 एंबुलेंस से कपकोट गुलेर निवासी नंदी देवी व उनके पति उमेद सिंह अपनी गर्भवती बहु को लेकर जिला अस्पताल ला रहे थे। नंदी देवी ने बताया कि कठायतबाड़ा के पास उनका वाहन अचानक असंतुलित हो गया और पहाड़ी से टकरा गया। हादसे में उसके हाथ में चोट लगी है, जबकि पति को भी चोट है। सभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने एंबुलेंस की फिटनेस लगातार करने की मांग की है। इधर 108 आपातकालीन सेवा के जिला प्रभारी सुनील बिष्ट ने बताया कि कठायतबाड़ा के पास वाहन का ब्रेक फेल हो गया था। इससे चालक ने उसे पहाड़ी से टकराया। उसके बाद जिला मुख्यालय से दूसरी एंबुलेंस भेजकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सभी ठीक है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं है।
Related Articles
Comments
- No Comments...