(बाराबंकी)अम्बेडकर मेले में जुटे हजारों श्रद्धालु, सादगी से मनाई जयन्ती
- 15-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
बाराबंकी 15 अप्रैल (आरएनएस ) विकासखंड सिद्धौर ब्लॉक के थाना कोठी अंतर्गत ग्राम उस्मानपुर में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह पर अंबेडकर मेला का आयोजन किया गया। दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष हरीप्रसाद हनकÓ एडवोकेट ने अम्बेडकर मेला का आयोजन किया। इस अंबेडकर मेला में संस्कृत निदेशालय उत्तर प्रदेश के कलाकार मनोज कुमार के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम हुआ। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा अवधेश बालेश्वर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलाकार संजय लाल यादव के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती जयंती समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण पटेल ने दीव प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कमलेश कुमार यादव ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर नन्हेंलाल वर्मा एडवोकेट, सुमन पटेल, चन्द्रभान पटेल, डॉ राज कुमार सिंह, सतेन्द्र मौर्या, शिवराम, मो0 अब्बास जैदी, राम गोपाल विश्व कर्मा, मोहम्मद आसिफ, अशोक कश्यप, देवीशरण तिवारी, डॉ0 राजेंद्र पाठक, शिव कुमार, पंकज कुमार गौतम, चन्दन वर्मा एडवोकेट, सतेन्द्र कुमार वर्मा, एसडी वर्मा, कुवंर बहादुर सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, सुधीर आनन्द श्रीवास्तव, दीपक कुमार गौतम, सन्तोष कुमार वर्मा, आनन्द कुमार, सतीश गौतम, देशराज गौतम, सन्दीप गौतम, रामपाल रावत, शिवमंगन, मुकेश कुमार गौतम, नन्हेंलाल गौतम, नत्थाराम गौतम, वीरेन्द्र गौतम आदि सैकड़ो की संख्या में लोगों को जमावड़ा हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...