(बाराबंकी)आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

  • 23-Oct-24 12:00 AM

फतेहपुर-बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। विद्युत विभाग द्वारा लाइन व पेडों की छटान के कारण कस्बे के पटेल चैराहा फीडर बन्द रहेगा। इसके कारण यहां के वार्डवासियों को पांच घण्टे विधुत आपूर्ति नही मिल सकेगी। ब्रहस्पतिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अनुरक्षण कार्य किया जायेगा। इस कार्य के दौरान मोहल्ला काजीपुर, माता मालीबाग, पटेल चैराहा की विधुत आपूर्ति ठप रहेगी। इस सम्बन्ध में एसडीओ शम्भूनाथ ने बताया, कि पटेल चैराहा फीडर बन्द रहेगा इस दौरान लटके तारों, पोल को दुरूस्त करने के साथ पेडों की छटाई का कार्य किया जायेगा। जिसको लेकर पांच घण्टे विधुत आपूति बाधित रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment