(बाराबंकी)आत्मनिर्भर भारत का अग्रदूत है किसान: योगी आदित्यनाथ

  • 28-Sep-25 12:00 AM

रामनगर ब्लॉक सभागार में देखा गया मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारणरामनगर बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)। रविवार को दोपहर दो बजे विकासखंड रामनगर के ब्लॉक सभागार में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण कार्यक्रम देखा गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज नई सोच,नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ एक विकसित,आत्मनिर्भर और भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उत्तर प्रदेश की इस विकास यात्रा में मेरे साथ हर नागरिक सहभागी है। मेरे लिए किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के अग्रदूत हैं। युवा मात्र विद्यार्थी नहीं, बल्कि परिवर्तन के वाहक हैं। मातृशक्ति गृहलक्ष्मी के साथ ही हमारे समाज की रीढ़ हैं। और उत्तर प्रदेश केवल प्रदेश नहीं बल्कि प्रतिभा, परंपरा और प्रगति की प्रयोगशाला है। यह बदलाव की कहानी का एक पड़ाव मात्र है। अभी तो अनेक अवसर, अनगिनत योजनाएं और अगाध संकल्प शेष हैं, जिन्हें अनथक प्रयासों से सिद्धि तक पहुंचाना है। हमारा लक्ष्य श्विकसित उत्तर प्रदेशश् है। प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ही नहीं बनाना है, बल्कि 25 करोड़ प्रदेश वासियों की आकांक्षाओं को साकार स्वरूप प्रदान करना है।इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी अभय शुक्ला,ग्राम विकास अधिकारी श्यामली,अमित मौर्य, विनीत राय सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment