(बाराबंकी)आपसी विवाद पर शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
- 23-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस ) घुघटेर थाना क्षेत्र को ककरहिया मजरे रैगवां की निवासी ऊषा देवी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनके घर में आग लगा दी। इस घटना में घर का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। पीडि़ता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। ऊषा देवी के अनुसार, रामबिलास, उनकी पत्नी सुदामा, बंदना, सावित्री देवी और सोनापती सहित अन्य लोगों ने उन्हें बिना किसी कारण के गालियां देना शुरू कर दिया। जब ऊषा देवी ने बाहर आकर इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर ईंटों से हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए ऊषा देवी वहां से भागीं। इसी दौरान, आरोपियों ने जबरन उनके घर में घुसकर आग लगा दी। आग लगने से घर में रखा कपड़ा, 14 हजार रुपये नकद, गेहूं और चावल सहित अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। पीडि़ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है और घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक न तो किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है और न ही मुकदमा दर्ज किया है। ऊषा देवी ने पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे स्थानीय अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इधर थाना प्रभारी बेचू यादव का कहना है दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रही हैं हालांकि किसी ने कोई प्रार्थना नहीं दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

