(बाराबंकी)आवारा कुत्तों से बच्चों में दहषत

  • 28-Sep-25 12:00 AM

ज़ैदपुर बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस) स्थानीय कस्बे में आवारा कुत्तों की भरमार हो गई। दिन में स्कूल जाने वाले बच्चों आवारा कुत्तों के झुंड से बचकर आना जाना पड़ता है। तो शाम होते ही कुत्तों की कई टोलियां झुंड बनाकर रास्तों पर घुमा करते हैं। जिससे बाहर जाने वाले लोगों को बच कर निकलना पड़ता। खासकर थाना चैराहा के आसपास लगने वाली चिकन की दुकान के तरफ भारी संख्या में कुत्ते इक_ा रहते हैं। शाम होते ही कुत्तों की संख्या बढऩे लगती है। नगर पंचायत द्वारा कुत्तों के झुंड को कम करने के लिए कोई उपाय नही किए जा रहें हैं। जिससे कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment