(बाराबंकी)ओवरब्रिज निर्माण के दौरान नहीं बनाई सर्विस लेन, जनता में आक्रोश
- 12-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
विधायक गौरव रावत ने किया पत्राचार, निर्माण से पहले सर्विस लेन बनाए रेल विभागबाराबंकी 12 मार्च (आरएनएस)। जैदपुर विधायक गौरव रावत ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को पत्राचार कर बहराइच हाइवे के रफीनगर रेलवे स्टेशन के कोटवा रेलवे क्रासिंग पर सेतु निर्माण इकाई प्रथम लखनऊ द्वारा ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान सर्विस लेन बनाए जाने की मांग की है। पूर्वांचल रेलवे से गोण्डा लखनऊ जंक्शन बिन्दौरा जहांगीराबाद ब्लाक सेक्सन में बिन्दौरा रफी नगर हाल्ट स्टेशन के मध्य टू लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण का निर्माण 20 मार्च 2024 में शुरुआत हुई थी।जिसकी पूर्ण करने की तिथि जून 2026 है। जिसकी लम्बाई 635,55 मीटर लगता करीब 5441,90 लाख है कार्यदाई संस्था सेतु निर्माण इकाई प्रथम लखनऊ कराया जा रहा है। बहराइच हाईवे के मसौली मसौली चौराहा के भयारा मोड़ से देवा शरीफ को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग है।जिस मार्ग पर लखनऊ-गोंडा रेलवे लाइन कोटवा गांव के पास क्रास करती है। इन रेलवे लाइन पर अप-डाउन की 200 से अधिक यात्री व मालगाड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में कोटवा रेलवे क्रासिंग का गेट अक्सर बन्द रहता है। इससे यहां जाम भी लगती है। समस्या निदान के लिए यहां ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।हरवक्त क्रासिंग के दोनों ओर कार्य चल रहा है। लेकिन ठेकेदार की तरफ से वाहनों को गुजरने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ते का निर्माण नहीं किया गया है। यही नही बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर कार्य प्रगति पर है अथवा रास्ता बन्द है। जिसका अलर्ट बोर्ड तक नहीं लगाया है। जिसको लेकर वाहनों के आने के बाद वापस होना पड़ता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...