(बाराबंकी)कर्मचारी लूटकाण्ड : 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

  • 19-Jan-25 12:00 AM

फतेहपुर बाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )। नगर क्षेत्र स्थित शारदा नहर पर प्राविधिक सहायक की आंख में मिर्च झोंककर बदमाशों ने लाठी-डन्डों से पिटाई करने के बाद बाइक लूट ले गये थे। इस वारदात के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को बदमाशों का सुराग नही लगा पाई है। वही पुलिस लगातार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।मामला सूरतगंज राजकीय बीज भंडार में प्राविधिक सहायक पद पर तैनात हरीश कुमार के साथ जुड़ा हुआ है।बीते नौ जनवरी को बदमाशों ने शारदा नहर पटरी पर मारपीट कर लहूलुहान करते हुए बाइक छीनकर फरार हो गये थे। दिनदहाडे हुई इस वारदात को लेकर पुलिस महकमे में हडकम्प मचा हुआ हैं। घटना के पश्चात् विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए सर्विलांस व स्वाट टीम के साथ तीन टीमें लगायी गयी थी। जिनके द्वारा बदमाशों के सुराग खगालने के लिए बराबर दबिशें दी जा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हत्थे कोई अहम सुराग नही लग सका है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश लगी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment