(बाराबंकी)कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक नीरज जैन ने खुद को मारी गोली
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आत्महत्या के बाद मौके से बरामद हुआ 3 पन्ने का सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिसबाराबंकी 13 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी नीरज जैन (50) पुत्र अशोक जैन ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मोहल्ला लक्ष्मणपुरी कॉलोनी स्थित किराए के आवास की है, जहां व्यापारी अपने परिवार के साथ रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, धनोखर चौराहे पर स्थित कल्पना साड़ी सेन्टर के मालिक नीरज जैन मूल रूप् से सरावगी मोहल्ले के निवासी थे और वर्तमान में मोहल्ला लक्ष्मणपुरी कॉलोनी स्थित किराए के मकान में रह रहे थे। रविवार रात को वे घर पर अकेले थे। इसी दौरान उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर नगर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन पन्नों को सुसाइड नोट बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट में ले-देन के झगड़ों और आर्थिक तनाव का जिक्र किया गया है। परिजनों के मुताबिक, नीरज जैन को बीते दिनों व्यापार के 96 लाख का नुकसान हो गया था। बैंक से उनकी दुकान और मकान नीलाम होने वाले थे। इससे बचने के लिए उन्होंने उमाकांत उपाध्याय, वीर बहादुर, रंजीत शिव वर्मा और अमरीश बाजपेई से ब्याज पर पैसा लिया था। परिजनों के अनुसार लोन की रकम चुकाने के बावजूद उक्त लोगों ने फर्जी तरीके से दुकान का एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया और 36 लाख रूपए हड़प् लिए। मृतक के छोटे भाई केडी जैन ने आरोप लगाया कि रविवार शाम उमाकांत उपाध्याय ने कर्ज को लेकर फोन पर काफी गाली गलौज किया और उनकी पत्नी को लेकर भी अपशब्द कहे। इसी के बाद से वो काफी तनाव में थे। परिजनों के अनुसार आरोपी अक्सर सरेआम बेइज्जत करते थे और फोन पर धमकाते थे। उमाकांत उपाध्याय रिटायर्ड दरोगा है और वो आए दिन पुलिस की धमकी देता था। जिसके कारण वे मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट की सामग्री का परीक्षण किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...