(बाराबंकी)कस्बा बेलहरा में भव्य देवी जागरण का हुआ आयोजन

  • 28-Sep-25 12:00 AM

फतेहपुर-बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)। कस्बा बेलहरा क्षेत्र स्थित सिद्धेष्वर मैदानी बाबा परिसर में शनिवार रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया गया।नवरात्रि के पावन अवसर पर कस्बा बेलहरा में जागरण पार्टी पंजाब के कलाकारों ने मां का गुणगान किया। और बृन्दावन के कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सर्वप्रथम गायक तारिक किशोर ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बाद देखकर दरबार तेरा मां, दिल दिवाना हो गयाष् आदि भजन प्रस्तुत कर भक्तो का मनमोह लिया स कलाकारो ने गणेश झांकी, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती की प्रस्तुत अदभुत झांकियों ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने मां के दरबार मे पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। इस मौके पर डॉ विष्वनाथ मिश्रा, सुनील सोनी, सुभाष जायसवाल, विनीत जैन, बंटी गुप्ता, अरविंद जैन, लालू पोरवाल, कपिल जायसवाल, ऋषि गुप्ता गौरव जयसवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चों के साथ श्रद्धालुगण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment