(बाराबंकी)किसान समाधान कैंप लगा

  • 07-Oct-24 12:00 AM

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस )। तहसील में किसान पंजीयन समाधान कैंप खाद एवं रसद विभाग के द्वारा लगाया गया। जिसमें धान बेचने वाले किसानों को पंजीयन से संबंधित जानकारी दी गई तथा जो किसान अपने कागज कैंप में लेकर आए थे उन किसानों का पंजीकरण भी किया गया। इस बार सरकार के द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये व ग्रेड ए का 2320 रुपए रखा गया है। किसान पंजीकरण 1 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। किसानों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। किसान किसी भी जन सेवा केंद्र साइबर कैसे मोबाइल फोन मोबाइल ऐप के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण नवीनीकरण कर सकते हैं। इस संबंध में विपणन केंद्र प्रभारी सिरौलीगौसपुर शीतला प्रसाद ने बताया कि एक नवंबर से धान खरीद शुरू होने वाली है। जिसके लिए किसान पंजीकरण करवाया जा रहा है। धान बेचने वाले सभी किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पंजीकरण में किसानों की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर अनिवार्य है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment