(बाराबंकी)खड़े ट्रैक्टर व डम्फरों से सामान चोरी करने वाले सात धरे गए

  • 11-Mar-25 12:00 AM

बाराबंकी।जिले की कुर्सीपुलिसटीम ने 7 शातिरचोरोंकोगिरफ्तारकियाहै।पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बैट्री, पटिया, शटरिंगपाइप व नकदीआदिसामान एवं घटनामेंप्रयुक्त 03 अददवाहनबरामदकिए हैं।बतादेंकिजनपदमेंअपराधपरप्रभावीनियंत्रण एवंअभियुक्तों की गिरफ्तारीहेतुचलाए जारहेअभियान के क्रममेंमंगलवारकोकुर्सीपुलिसटीम द्वारामैनुअलइंटेलीजेंस की मदद से 07 शातिरचोरों कृष्णा रावतपुत्र नरेश, गुलफाम, कुतुबद्दीनपुत्रगणकमरूद्दीननिवासीगणग्रामअंसारनगरथानाकुर्सी, संदीपपुत्र सतीराम, पप्पू यादवपुत्र रामस्वरूप यादवनिवासीगणग्रामबहरौलीथानाकुर्सी, आसिफऔरराशिदपुत्रगण एनुलहकनिवासीग्रामअनवारीथानाकुर्सीकोकुर्सी के इण्डस्ट्रीयल एरिया से गिरफ्तारकियागया।अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही से चोरी के 10 अददबैट्रा, 3 अददपटियाट्रैक्टर, 6 अददपाइपसटरिंग, 17,200 रूपयेनकद, 6 अददमोबाइलफोन, 15 अददरिंच व घटनामेंप्रयुक्त एक अददपिकपयूपी32 एनएन 5982, दोअददमोटरसाइकिलस्पेलन्डरनंयूपी 32 एनवी 6351 व पैशन नं0 यूपी32 एचडी 6239 बरामदकियागया।पूछताछ से ज्ञातहुआकिअभियुक्तगणगांव-कस्बोंमेंरेकीकरने के पश्चातचिन्हित घर के बाहर खड़ेट्रैक्टर व डम्फरों से सामानचोरी की घटनाकारितकरतेहैं एवंचोरी के सामानकोकबाडिय़ों (राशिद एवं आसिफ) के दुकानपरसस्तेदामोंमेंबेचदेतेहै।अभियुक्तगण ने 1 दिनपूर्वथानाकुर्सी क्षेत्र के ग्रामबहरौलीमें घर के बाहर खड़ेट्रैक्टर से बैट्रीचोरीकिए थे एवं 02-03 दिनपूर्वअनवारीअण्डरपाससर्विसलेनपर खड़ेडम्फरों से कईबैट्रीचोरीकिए थे, जिसकेसम्बन्धमेंथानाकुर्सीपरकेसपंजीकृत है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment