(बाराबंकी)खलिहान की भूमि पर दबंगों का कब्जा, एसडीएम से शिकायत
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
फतेहपुर-बाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बडनापुर में कुछ दबंगों द्वारा खलिहान की जमीन पर ट्रैक्टर ट्राली व पराली का ढेर लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिस पर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम बडऩापुर का है। जहां पर स्थानीय निवासी विनीत कुमार, मनीष कुमार, अजीत, सीमा देवी ने एसडीएम को दिये गए शिकायती पत्र में बताया, खलिहान की भूमि पर गांव के ही दबंग ललित कुमार पुत्र रामदास ने गाटा संख्या 83 व 84 की भूमि पर अवैध कब्जा कर मार्ग को बंद कर दिया है। जिससे गांव के लोगों को आवागमन करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं स्थानीय ग्रामवासी जब भी खलिहान में सामाजिक कार्य व खेती किसानी से सम्बन्धित कोई भी कार्य करते है। तब खलिहान पे काबिज दबंगों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर अमादा फौजदारी हो जाते है। गौरतलब है जिसको लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीण कई बार एसडीएम से कई बार शिक़ायत दर्ज करा चुके हैं। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न होने से दबंगो के हौसले बुलंद हैं। यही नहीं इसी खलिहान की भूमि पर आने जाने के लिए एक सार्वजनिक रास्ता भी है। लेकिन उस पर भी दबंग नहीं निकलने देते। जिससे ग्रामीण की खेती के कार्य बाधित हो रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम राजेश विष्वकर्मा ने बताया, मामला संज्ञान में है जल्द ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...