(बाराबंकी)खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, हुए पुरस्कृत

  • 23-Oct-24 12:00 AM

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। ब्लाक क्षेत्र के चार न्याय पंचायतों में परिषदीय स्कूलों के छात्र छत्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छत्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।भवानीपुर ददरौली न्याय पंचायत के मोहम्मदपुर बाहू प्राथमिक विद्यालय,मैलारायगंज के कम्पोजिट विद्यालय में किंतूर के पंचायत भवन में चाखण्डी न्याय पंचायत के भैसुरिया कम्पोजिट विद्यालय में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई प्राथमिक स्तर 50मीटर की दौड में रवि कुमार भैसुरिया प्रथम एवं अनन्या यादव बिकौली प्रथम रही।100 मी दौड़ में अखिलेश बिकौली एवं अनन्या बिकौली प्रथम रही। उच्च प्राथमिक स्तर में 100 मी दौड़ में मो अयान एवं नाजरीन उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदनपुर प्रथम रही। 200 मी दौड़ में मोहित एवं काजल कम्पोजिट विद्यालय मौलाबाद प्रथम रही।लंबी कूद में मो अयान यूपीएस सैदनपुर एवं काजल सीएस मौलाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षक अभिषेक सिंह के ने प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मोहम्मद इरफान, रामानन्द, रेहान अंसारी, अभिषेक सिंह, आशुतोष वर्मा, मनीष वैसवार, उदय प्रताप सिंह, सहित तमाम अध्यापक व छात्र छत्राएँ मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment