(बाराबंकी)ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंची प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
कस्बा सतरिख में एमएलसी अंगद सिंह ने किया केंद्र का उद्घाटन, सस्ती मिलेंगी दवाएंबाराबंकी 16 अप्रैल (आरएनएस )। जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर कस्बा सतरिख में नए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का एमएलसी अंगद सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस जन औषधि केंद्र के संचालक आदर्श प्रताप सिंह, सचिन प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री योजना की सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकेंगी। एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जिनमें से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र एक महत्त्वपूर्ण योजना है। इस योजना का केन्द्र सतरिख में खुल जाने से कम आय के लोग भी आसानी से सस्ती दवाएं लेकर उपचार प्राप्त कर अपने को निरोगी रख सकेंगे। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक अमरजीत, जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी, राम बहादुर सिंह, यज्ञेश सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सतरिख के अधीक्षक नीतीश कुमार सिंह, सतरिख नगर पंचायत के चेयरमैन रेहान कामिल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...