(बाराबंकी)घाघरा नदी की कटान से सरसंडा के 9 मकान डूबे, ग्रामीणों में दहशत

  • 25-Sep-25 12:00 AM

तहसीलदार विपुल सिंह ने बाढ़ पीडि़तों को हर संभव मदद का आष्वासन दियारामनगर बाराबंकी।बाराबंकी की तहसील क्षेत्र रामनगर के सरसंडा गाँव में घाघरा नदी की तेज कटान से ग्रामीण भयभीत हैं। नदी का पानी लगातार कटान कर रहा है, जिससे गाँव के दो मजरे फाजिलपुर और पूरनपुर सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोग अपने घरों और खेतों के नुकसान को लेकर चिंतित हैं।जानकारी के अनुसार अब तक सरसंडा क्षेत्र में कुल 9 मकान नदी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें 6 झोपडिय़ां और 3 पक्के मकान शामिल हैं। फाजिलपुर में 4 तथा पूरनपुर में 5 मकान नदी के तेज बहाव में समा गए हैं। प्रभावित परिवारों के सामने खुले आसमान के नीचे जीवनयापन की समस्या खड़ी हो गई है।हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए रखी है। एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल और तहसीलदार विपुल सिंह मौके पर पहुंचकर कटानग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। राजस्व विभाग की टीम और लेखपाल भी मौके पर पहुंच चुके हैं और नुकसान का आकलन कर रहे हैं।तहसीलदार विपुल सिंह ने बताया, सरसंडा के दो मजरे फाजिलपुर और पूरनपुर में घाघरा नदी का कहर देखने को मिल रहा है। जिसमें भगली पुत्र गुरु चरण धनीराम पुत्र नत्था बदलू पुत्र गजोधर सुनील पुत्र मानिकचंद रमाशंकर पुत्र दयाराम पेशकार मालवी सहित अब तक 9 मकान कटान की चपेट में आए हैं, जिनमें 6 झोपड़ी और 3 पक्के मकान शामिल हैं। राजस्व टीम और लेखपाल मौके पर हैं और जांच कर रहे हैं। हर संभव बाढ़ पीडि़तों की मदद प्रशासन द्वारा की जाएगी। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और सुरक्षित ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित की है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी की तेज कटान से और अधिक मकानों तथा खेतों को खतरा है। यदि नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो आने वाले दिनों में नुकसान और बढ़ सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment