(बाराबंकी)चार ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-ब्लाक के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की टीम गाँव को चकाचक करने में देर शाम तक लगी रहीजैदपुर बाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कारागार/जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही विकास खण्ड हरख क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यो आज निरीक्षण करेंगे। राज्यमंत्री सबसे पहले हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत बलछत में बने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण 11 बजे करेंगे। जिसके लिए गौशाला की सफाई व्यवस्था से लेकर मार्ग तक सही कराया गया है। उसके बाद टिकरा हरख मार्ग होकर गोछौरा के रास्ते से ग्राम पंचायत टेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लेंगे। मंत्री उसके बाद तकिया चौराहा बाराबंकी से ग्राम पंचायत कोला गेहबड़ी में स्थित बाबा कनक भारती मंदिर के पास में स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री राही वहां से ग्राम पंचायत बरायन के कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद करेंगे। ग्राम बरायन के चांदपुरवा गांव में स्थापित अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। करेगे। उसके बाद अम्बेडकर पार्क मैदान में ग्राम चौपाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिले के प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में कोई कमी नजऱ न आए इसके लिए रविवार की देर शाम तक ब्लाक के अधिकारियों के साथ सैकड़ों सफाई कर्मचारी चारों पंचायत में निरीक्षण की जगह पर सब कुछ दुरुस्त करने में जुटे रहे। रविवार को उप डीपीआरओ रामआसरे ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया। बीडीओ प्रीति वर्मा,सहायक खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार,एडीओ पंचायत डब्ल्यू मीना श्रीवास्तव, आईएसबी आलोक सिंह,जलनिगम जेई राकेश पांडेय,जेई राजेश यादव,जेई संदीप सिंह,सचिव अटल बिहारी मिश्रा,सचिव बीना सिंह,सचिव कृष्ण कुमार सिंह,सचिव अक्षिता अस्थाना,सुरेज कुमार,शैलजा तिवारी सहित अधिकारी व कर्मचारी सब कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...