(बाराबंकी)छात्रों में शिक्षा की अलख जगा रही है सरकार: जैनेन्द्र कुमार
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
विकसित भारत बिल्डथान के सजीव प्रसारण से लाभन्वित हुए बच्चेमसौली, बाराबंकी 13 अक्टूबर (आरएनएस)। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में मसौली ब्लॉक के समस्त परिषदीय, पीएम श्री एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्र छात्राओं को विकसित भारत बिल्डथान 2025 का सजीव प्रसारण दिखाया गया। विकसित भारत बिल्डथान 2025 का लाइव प्रसारण शिक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन के तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को विकास खण्ड मसौली के समस्त परिषदीय, पीएम श्री एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करपिया में खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार की अगुवाई में देखा गया। बीईओ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मक सोच और उनकी क्षमता को विकसित एवं प्रोत्साहित करने के साथ ही छात्रों को स्थानीय उत्पादों और संसाधनों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे देश विकसित भारत बनेगा। इस मौके पर वार्डन डॉ विभा मिश्रा, आरती मिश्रा, एसआरजी अवधेश कुमार पांडेय, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...