(बाराबंकी)जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
पुलिस के सामने जमकर हुई नोकझोंकहैदरगढ़ बाराबंकी 13 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली हैदरगढ़ अन्तर्गत अवसानेष्वर रोड़ स्थित कीमती जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। पुलिस के समक्ष दोनो पक्षों में जमकर तकरार हुई, आखिरकार एक पक्ष द्वारा जमीन की जुताई करवाकर अपना कब्जा जमा लिया वही दूसरा पक्ष राजस्व और पुलिस प्रशासन पर कीमती जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाता रहा। पीडि़त पक्ष ने डीएम और सीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में पीडि़त रमापति तिवारी पुत्र बद्री प्रसाद निवासी रनापुर ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी में पूर्व में कारसेवक, बूथ अध्यक्ष और अब जिला सयोजक है। अवसानेष्वर रोड़ पर उनकी जमीन गाटा संख्या 210 स्थित है जो लगभग 90 विस्वा जमीन है। पीडि़त के नाना साहब प्रसाद द्वारा पीडि़त के नाम वसीयत किया था। उनके मृत्यु के पश्चात पीडि़त जमीन अपने नाम दर्ज कराने के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद पीडि़त की मामी सुदामा देवी जो शादी के बाद से अपने मायके मे रहती थी वह तहसील आई और आपत्ति लगा दिया। भाजपा नेता ने आगे बताया कि इसी दौरान उन्हे क्षेत्र के कुछ लोग मिले और चुपके से उनका नाम राजस्व अभिलेखो में दर्ज करवाकर उनसे बैनामा ले लिया। पीडित के मुताविक वह सन् 1990 से केस लड़ा रहा है। वही पंकज सिंह का कहना था कि मेरे ऊपर लगाए गए समस्त आरोप पत्यारोप निराधार है राजस्व अभिलेखों में मेरे नाम अंकित है। मामले को लेकर उपजिलाधिकारी राजेश विष्वकर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका है।
Related Articles
Comments
- No Comments...