(बाराबंकी)जयंती पर याद किए बाबा साहेब, खूब लगे जय भीम के नारे

  • 15-Apr-25 12:00 AM

ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर और कोइलाहपुरवा बंकी में निकाली गई भव्य शोभा यात्राअंबेडकर के संघर्षों को किया याद उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का लिया संकल्पबाराबंकी 15 अप्रैल (आरएनएस )। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले में कई स्थानों पर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। गांव से शहर तक जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं सोमवार को दोपहर बाद ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर, कोइलाहपुरवा बंकी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान डॉ अम्बेडकर के चित्र पर माल्र्यापण कर पुष्प अर्पित किए गए। रैली में जयभीम के नारे लगे। गोष्ठी में उनके बताए मार्ग पर चलने का लोगों ने संकल्प लिया। बंकी नगर पंचायत के सीमवर्ती गांव मोहम्मदपुर और कोइलाहपुरवा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों गाडिय़ों पर लोग सवार थे। डॉ. आंबेडकर के नाम पर बने गाने पर डीजे की धुन पर युवा नाचते रहे। साथ ही बीच-बीच में जय भीम के नारे लगाते रहे। समाजसेवी मनीष गौतम ने कहा कि यह दिन केवल एक महान व्यक्ति के जन्मदिन का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकारों के प्रति हमारे संकल्प को भी दोहराने का अवसर है। इस विशेष दिन पर आयोजित होने वाली रैलियां और शोभायात्राएं डॉ. आंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावशाली माध्यम बनती हैं। इन आयोजनों के माध्यम से समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर यह संदेश देते हैं कि हम उनके बताए गए रास्ते-शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो-पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार मिश्रा, दीपक कुमार रवि सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment