(बाराबंकी)झूठी दुनिया से मन को हटा दे मैया...

  • 28-Sep-25 12:00 AM

हनुमान मंदिर में आयोजित हुआ माता का जगरातासूरतगंज बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)। शनिवार रात्रि को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सूरतगंज के हनुमान मंदिर प्रांगण में दुर्गा जागरण समिति द्वारा आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम ने पूरे इलाके को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। जय माता दीÓ के गगनभेदी जयकारों से सारा कस्बा गुंजायमान हो उठा। जागरण की शुरुआत भजन गायक राजन रस्तोगी की भावपूर्ण प्रस्तुति झूठ दुनिया से मनकों हटा दे, ध्यान मैया जी के चरणों में लगा ले... से हुई, जिसने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद केएमडी जागरण परिवार और ग्रुप मुरादाबाद-दिल्ली के भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। अशोक शर्मा बाराबंकी, कुमार आदिश गोड़ा, शिप्रा सलोनी गोरखपुर, और सलोनी भजन गायिका ने अपने स्वर और ऊर्जा से माहौल को भक्तिमय बना दिया। जय गणेश देवा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी और जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की जीवंत झांकियां, जिनमें देवी-देवताओं की लीलाओं को नाट्यरूप में प्रस्तुत किया गया। इन झांकियों को देखकर श्रद्धालुओं की आंखें श्रद्धा से झुक गईं और वातावरण में एक दिव्य ऊर्जा का अनुभव हुआ। इस जागरण में आसपास के गांवों और शहरों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूरी रात मां भगवती की आराधना में लीन रहे। समिति के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम की भव्यता और व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment