(बाराबंकी)टीकाकरण कैम्प का आयोजन, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने खुर्दमऊ कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने कैम्प में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एएनएम आशा बहु के साथ कार्य करके शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। कैम्प में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एएनएम के द्वारा किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहूओं ने बच्चों का वजन और लंबाई भी मापी। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के निर्देशन में बुधवार को क्षेत्र के लालापुरवा, खुर्दमऊ, मरौचा, शाहगढ़, मीरापुर, थानाडीह महमूदाबाद सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में आयोजित इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य शतप्रतिशतटीकाकरण सुनिश्चित करना। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं ने गांव में घर-घर पहुंचकर महिलाओं को टीकाकरण के लिए लाने का कार्य किया। कैंप में एएनएम के द्वारा टीकाकरण किया गया। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में नियमित रूप से कैंप लगाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर रहे हैं। बुधवार को एक दर्जन से अधिक गांवों में कैम्प लागये गए।इस मौके सुपर वाइजर रागनी, एएनएम,आशा बहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...