(बाराबंकी)डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामसनेहीघाट, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस ) देवीगंज चौराहे पर नवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर एवं कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ हुआ। देवीगंज सुबह रोड पर बालाजी लाइब्रेरी के पास शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर एवं कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ किया गया। डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ सेंटर के कपीस तिवारी ने हवन पूजन के साथ किया। हवन पूजन का कार्यक्रम आचार्य बिंदु पंडित के द्वारा किया गया, शुभारंभ के बाद केंद्र के संचालक कपीश तिवारी ने बताया कि केंद्र पर मरीजों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, केंद्र पर समस्त प्रकार की खून की जांच होंगी, किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा, कि उन्होंने बताया कि इस डायग्नोस्टिक सेंटर के खुल जाने से आसपास के मरीजों को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर सेवानिवृत्त अध्यापक दुर्गेश मिश्रा, गुलाब सिंह, प्रभाकर तिवारी, शरद पाठक, दीपांशु सिंह आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...