(बाराबंकी)ड्रोन कैमरों से मेले पर रखी जा रही कड़ी नजर

  • 13-Oct-25 12:00 AM

बाराबंकी 13 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत आयोजित देवा मेला में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था की दृष्टिगत पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसी क्रम में Óमिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानीÓ की जा रही है। ड्रोन से हो रही यह रीयल टाइम मॉनिटरिंग सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बना रही है तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित कर रही है। महिला पुलिस कर्मियों की यह सक्रिय भूमिका नारी सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति-5.0 के उद्देश्यों-सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबनÓ को मूर्त रूप प्रदान कर रही है। देवा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वे पुलिस प्रशासन के सहयोगी बनें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल निकटवर्ती पुलिस कर्मियों या Óडायल 112Ó पर दें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment