(बाराबंकी)तेज़ रफ्तार ने ली दो युवकों की जान
- 23-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
ट्रैक्टर और बस की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक घायलबाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस )। जिले में बुधवार की देर शाम सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के वहावपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय अमन कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी वीरू गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खदरा निवासी हंशराज का पुत्र अमन कुमार बुधवार को अपने गांव के ही वीरू पुत्र नगेशर के साथ कहीं गया था। देर शाम दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी सिहालीदृसुढिय़ामऊ मार्ग पर वहावपुर पंचायत भवन के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया, जबकि वीरू का इलाज जारी है। अमन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, बुधवार शाम करीब चार बजे बहराइचदृबाराबंकी हाईवे पर रामनगर थाना क्षेत्र के नचना गांव के पास रोडवेज बस की टक्कर से सआदतगंज निवासी 33 वर्षीय मो. रिजवान पुत्र नसीर की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल रिजवान को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि रिजवान चूड़ी का थोक व्यापारी था और अपने काम से कहीं जा रहा था। दोनों हादसों के बाद मृतकों के घरों में मातम छाया है, वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

