(बाराबंकी)दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने आजमाये अपने दावपेंच

  • 23-Oct-24 12:00 AM

देवा मेला में कुश्ती प्रतियोगिता में उमड़ी भीड़बाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस)। देवा मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में नामचीन पहलवानों ने अपने अपने दावपेंच आजमाते हुए एक दूसरे को चित करने का प्रयास किया। दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ दंगल कमेटी के सचिव चैधरी अशीरुद्दीन अशरफ ने फीता काटकर पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। पहली कुश्ती बबलू पहलवान फतेहपुर और खालिक पहलवान मुरादाबाद के बीच हुई जिसमें खालिक पहलवान विजयी हुये, इसके बाद दूसरी कुश्ती अमान फुलवारी और कलीम काला खीरी के बीच हुयी जिसमें अमान विजयी रहे। तीसरी कुश्ती काली घटा पहलवान और राना कुरेशी पहलवान के बीच हुई जिसमें राना कुरेशी पहलवान ने काली घटा पहलवान को चित कर दिया। इसके बाद समीर पहलवान और रिजवान पहलवान मुरादाबाद के बीच मुकाबला बराबर रहा। खलील पहलवान मुरादाबाद और भराव पहलवान हरिद्वार के बीच भी कुश्ती बराबर पर छूटी। राजा कुरैसी और काली घटा पहलवान के बीच हुए मुकाबले में राजा कुरैसी विजयी रहे। इसके बाद मोनू पहलवान पंजाब और साबिर पहलवान अलीगढ़ के बीच रोमांचक कुश्ती के मुकाबले में मोनू पहलवान ने साबिर पहलवान को चित कर दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक कुश्ती देखने को मिली। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य फव्वाद किदवाई, शिब्बू चैधरी, एडवोकेट गामा पहलवान व अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन साबिर पहलवान तिलोकपुर व भूपेंद्र पहलवान ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment