(बाराबंकी)दशहरा मैदान में धू-धूकर जला दशानन
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामनगर बाराबंकी 13 अक्टूबर (आरएनएस)। रामनगर क्षेत्र के लोधेश्वर महादेवा की प्रसिद्ध रामलीला के अंतिम दिवस आज मेला मैदान में दशहरा मेले के आयोजन किया गया। विगत एक शतक से प्रतिवर्ष आयोजित हो रही रामलीला के अंतिम आज लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाद वध, पाताल पुरी का राजा अहि रावण समेत रावण वध का मंचन किया गया। मेघनाथ की कटे हुई शीश को लेने के लिए सुलोचना रामादल में जाती है तो मेघनाद का शीश हंस पड़ता है जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। अंत में राम के हाथों रावण मारा जाता है मेला मैदान में बुराई एवं असत्य का प्रतीक लगे रावण का पुतला धू धू कर आतिशबाजी के साथ जलता है जो हमें अच्छाई एवं सत्य की विजय की जीत को दर्शाता है। दशहरा मेले को देखने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा। दशहरे मेले में लगे पानी पूड़ी, चाट व झूले समेत विसातखाने की दुकान लगी जिस पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की तथा बच्चों ने भी खूब मेले का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर शीतला बख्श सिंह, महादेवा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, जगदीश शुक्ला, बृजेश शुक्ला, भोलानाथ सिंह, इंद्रेश द्विवेदी, चंद्रेश द्विवेदी, संदीप शुक्ला संकट मोचन शुक्ल समेत सभी कमेटी के पदाधिकारी गण ,कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था हेतु महादेवा पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...