(बाराबंकी)दीनदयाल के सपनों का भारत बना रहे हैं मोदी: शिवभूषण सिंह

  • 25-Sep-25 12:00 AM

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित हुई संगोष्ठीबाराबंकी 25 सितंबर (आरएनएस)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109 वीं जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके कृतित्व पर चर्चा की। स्वच्छता अभियान चलाया गया।वृक्षारोपण करके उनको याद किया।बूथ समिति की बैठक आयोजित करके सेवा पखवाड़ा के विभिन्न अभियानों की समीक्षा की गई।भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह ने कहा कि आज से 7 दशक पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो विचार रखे थे आज वह केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे वैष्विक समुदाय के सामने प्रासंगिक हो गए है। पंडित जी ने अंत्योदय का जो सपना देखा था उसे मोदी सरकार पूरा कर रही है। आज गांव व किसान को सभी राजनीतिक पार्टियों ने अगर अपने एजेंड में शामिल किया है तो इसका श्रेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत में वकालत की थी कि समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन, 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय, लगभग 11 करोड़ लोगों को निशुल्क गैस सिलेंडर,करोड़ों गरीबों को आवास एवं 5 करोड़ से अधिक परिवारों को आयुष्मान कवच प्रदान करना। इस बात का प्रमाण है कि अंतिम पायदान पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारने में मोदी सरकार जुटी है। जनधन योजना के जरिए 45 करोड़ से अधिक गरीबों को बैंक से जोड़ा जिसके जरिए किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ प्रत्यक्ष धन अंतरण संभव हो सका।गरीब कल्याण योजनाएं गरीबों तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रही है।मोदी कार्यकाल के पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने दीनदयाल के सपनों को पूरा करने के अनेकों प्रयास किए।कहा कि अटल जी ने अंत्योदय कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी अनेकों योजनाएं लागू की। प्रदेश मंत्री ने स्वदेशी का संदेश देते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।उन्होंने कहा कि बदलते भारत का यह नया मॉडल प्रत्येक क्षेत्र में आज दुनिया के लिए एक नई प्रेरणा बनता जा रहा है। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।संचालन महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एससी-एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत,एमएलसी अंगद सिंह,विधायक दिनेश रावत,अमरीश रावत, शीलरत्न मिहिर, विजय आनंद बाजपेई,धर्मेंद्र यादव,आरती रावत आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment