(बाराबंकी)धूमधाम से निकली मां दुर्गा की शोभा यात्रा

  • 19-Jan-25 12:00 AM

सिद्धौर, बाराबंकी 19 जनवरी (आरएनएस )।रविवार को नगर पंचायत सिद्धौर के उत्तरी अंसारी वार्ड के मां दुर्गा की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकली। जिसमें सैकड़ो की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, कस्बा सिद्धौर में माता नीम के स्थान पर दुर्गा मां की भव्य मूर्ति रथ एवं डीजे के साथ सैकड़ो भक्तों ने ले जाकर बीबीपुर दुर्गा धाम मैं दर्शन आरती करा कर हवन पूजन एवं भंडारा के साथ माता मंदिर सिद्धौर में स्थापित की गई। उक्त स्थान का मंदिर बहुत पुराना होने से जीर्ण शीर्ण हो गया था पुन: मोहल्ले के सहयोग से मंदिर की मरम्मत कर भव्य रूप दिया गया। कार्यक्रम में महंत अनिल पुरी, सुरेश निगम, भोला सोनी, राजू नाग, अरूण नाग, श्रवण मिश्रा, डॉ राजेंद्र वर्मा, देवदत्त सिंह, रामनरेश, हनुमान वर्मा, सर्वेश पांडे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment