(बाराबंकी)नए रजिस्ट्री ऑफिस में खराब ईंटों के इस्तेमाल पर भड़के डीएम

  • 11-Mar-25 12:00 AM

बाराबंकी।मंगलवारकोजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने दारापुरगाँवमें बन रहेनवीनउपनिबंधककार्यालय के निर्माणसम्बन्धीकार्यो का निरीक्षणकिया।निरीक्षण के दौरानमौकेपरलगीईंटों की गुणवत्ता खराबनजरआनेपरजिलाधिकारी ने सम्बंधितअधिकारियोंको फटकार लगाईऔर खराबईंटोंकोतुरंतवापसकराकरगुणवत्ता युक्तईंटलगवाने के निर्देशकार्यदायीसंस्थाआवासविकासकोदिए।जिलाधिकारी ने उपनिबंधककार्यालय मेंकमरोंसहितपूरेभवन व परिसर का निरीक्षणकियाऔरसम्बंधितकोनिर्देशितकरतेहुए कहाकिनिर्माणकार्यकोगुणवत्ता युक्त व समय परपूराकरायाजाए।किसीप्रकार की लापरवाहीपरसम्बंधित के विरुद्ध कठोरकार्यवाही की जाएगी। इस मौकेपरज्वॉइंटमजिस्ट्रेटकाव्यासीसहितसम्बंधितविभाग के अधिकारीगणउपस्थितरहे।डीएम की अध्यक्षतामेंभू-गर्भ जल प्रबंधनसमिति की बैठकसंपन्नजिलाभूगर्भ जल प्रबन्धनपरिषद की बैठकमंगलवारकोकलक्ट्रेट के लोकसभागारमेंजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षतामेंआहूत की गई।जिसमेंसमिति के सदस्योंद्वाराप्रतिभागकियागया।बैठकमेंवेबपोर्टलनचहूकवदसपदमण्पदपरप्राप्तकूप के पंजीकरणहेतु 10 लम्बितआवेदन (07 कृषिआवेदन एवं 03 औद्योगिक आवेदन), कूप के अनापत्तिप्रमाणपत्र हेतुकुल 02 लम्बितआवेदन एवंवेधनअभिकरण के पंजीकरणहेतुकुल 08 लम्बितआवेदनोंपरसमिति द्वाराचर्चा की गई।कूप के पंजीकरणहेतु 07 कृषिआवेदन, कूप के अनापत्तिप्रमाणपत्र हेतु 02 आवेदन एवंवेधनअभिकरण के पंजीकरण के 08 आवेदनको स्वीकृत कियागया एवंकूप के पंजीकरण के 03 औद्योगिकआवेदनकोनिरस्तकियागया। इस अवसरपरमुख्य विकासअधिकारीअन्नासुदन, जॉइंटमजिस्ट्रेटकाव्यासीसहितसम्बंधितविभाग के अधिकारीगणउपस्थितरहे।बाक्सराजस्ववसूलीमेंलाए तेजी: डीएमकर-करेत्तरसम्बन्धीमामलों की समीक्षा करतेहुए जिलाधिकारी ने सम्बंधितअधिकारियों से फीडबैकलियाऔरविभिन्नविभागों खनिजविभाग, राजस्वविभाग, परिवहनविभाग, विद्युतविभाग, तहसीलोंमेंबकायेदारों, बैंकआदिसहितसमस्तविभागों से करवसूली के मामलोंमेंतेजीलाने के निर्देशदिए।जिलाधिकारी ने कहाकिसम्बंधितअधिकारीव्यापार-करसम्बन्धीमामलों की वसूलीमेंविशेषध्यानदे।नगरपालिकासहितअन्य देयकों की वसूलीमेंतेजीलाने के निर्देशदिए।साथहीमार्ग-करदेयक की वसूलीप्राथमिकता के साथ की जाए।जिलाधिकारी ने कहाकिसभीअधिकारीअपने-अपनेविभाग से सम्बंधितसभीबड़ेबकायेदारों से राजस्वदेयकों की वसूलीकार्यकोप्राथमिकता से संपादितकरें।आबकारी, परिवहन, विधुत, खननविभाग के अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष कर की प्राप्तिपरविशेषध्यानदें।बैठकमेंअपरजिलाधिकारीइंद्रसेन, ज्वॉइंटमजिस्ट्रेटकाव्यासी, समस्तउपजिलाधिकारी व तहसीलदार, सहायकसंभागीय परिवहनअधिकारी, जिलाआबकारीअधिकारीसहितसम्बंधितअधिकारीगणमौजूदरहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment