(बाराबंकी)नवरात्रि व दशहरा त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक

  • 28-Sep-25 12:00 AM

जैदपुर बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्री व दशहरा त्योहार के साथ वर्तमान में कुछ जगह पर चल रहे माहौल को देखते हुए सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव ने स्थानीय कस्बे के संभ्रांत व्यक्तियों एवं विसर्जन जुलूस के रास्ते में पडऩे वाली मस्जिदों के मुतवल्ली और इमाम के साथ शांति बनाए रखने के लिए बैठक की गई। शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कहा गया कि विसर्जन के समय आपसी सहयोग का परिचय दें। और वर्तमान में चल रहे कुछ जगह के माहौल की आंच कस्बे की गंगा जमुनी तहजीब पर न पडऩे दें। आप में सब लोग मिलजुल कर त्योहार मनाए। आपसी तालमेल बनाए रखे। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने मौजूद लोगों से कहा कि त्योहार किसी का भी हो सहयोग सबका होता है। इसलिए कस्बे की जो पहचान है वह बनी रहनी चाहिए। इस अवसर पर कस्बे के मस्जिदों के इमाम व जिम्मेदार लोग शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment