(बाराबंकी)नशामुक्त भारत अभियान में बच्चों को किया जागरूक

  • 15-Apr-25 12:00 AM

संगोष्ठी में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए किया जागरूकबाराबंकी 15 अप्रैल (आरएनएस ) एक युद्ध, नशे के विरूद्धÓÓ नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम विषयक जागरूकता व शपथ कार्यक्रम वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय, ज्योरी मसौली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष, विधानसभा में अवधी अनुवादक डॉ रामबहादुर मिसिर ने कहा कि मेरे बचपन के समय बड़े बूढ़े बच्चों को असभ्य कहावतों को सुनाकर उन्हें खुद नशा सीखने के लिए प्रेरित करते थे, कोई भी किशोर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू अपने आप से नही सीखता, उसे सिखाने का श्रेय बड़ों को ही जाता है, अब समय बदल गया है, इसे रोकना होगा। नारकोटिक्स सेल के प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला ने ड्रग्स के कारोबार को नष्ट करने के बारे में विस्तार से बताया। कालेज के प्राचार्य डॉ राम सुरेश वर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं से अपील है कि वह नशे से दूर रहें और समाज को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। महाविद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूध बेचने के लिए गली गली दरवाजे दरवाजे जाकर बेंचना पड़ता है, नशीले पदार्थों के बेंचने वालों को कहीं जाना नही पड़ता बल्कि उनके पास खरीदने वालों की भीड़ स्वयं जाती है, यह हमारे समाज की बिडम्बना है। आयोजक संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया कहा कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग इस स्तर तक हो रहा है कि जो दवाएं इलाज के लिए बनी, उनका इस्तेमाल नशा करने में हो रहा है। छात्रों, युवाओं किशोरों को ड्रग्स के कारोबार में उपयोग हो रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ ही युवाओं के कैरियर को बर्बाद करता है, इसे रोकना होगा। इस मौके पर मसौली थानाध्यक्ष व हमराह सिपाहियों सहित प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार यादव, विष्णु नारायण मिश्रा, जीशान अहमद, अमरदीप सहित कालेज के 150 छात्र छात्राओं ने बाराबंकी को नशामुक्त करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता गुलाम नबी ने किया। अंत में संस्था प्रमुख रत्नेश कुमार ने अतिथियों वक्ताओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment