(बाराबंकी)नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
- 23-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
पुलिस ने भेजा जेल, पॉक्सो एक्ट में हुई कार्रवाईबाराबंकी 23 अक्टूबर (आरएनएस )। थाना फतेहपुर क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यह घटना बीते 9 अक्टूबर को हुई थी। पुलिस के अनुसार, फतेहपुर कस्बे के एक मोहल्ले में बादल उर्फ चलखुर नामक आरोपी ने घर में अकेली 13 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बेलहरा रोड स्थित शारदा नहर पुल के पास मौजूद है। फतेहपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...

