(बाराबंकी)नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल के खिलाफ चार्जशीट से कांग्रेसियों में उबाल

  • 16-Apr-25 12:00 AM

-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी, कहा-झुकेंगे नहींबाराबंकी 16 अप्रैल (आरएनएस ) नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के बाद पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। जिले में भी इसका असर देखा गया। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि वो सरकार के हथकंड़ों से डरने वाली नहीं है। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को पूर्व सांसद पीएल पुनिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर इक्_ा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद पीएल पुनिया ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में जो कार्यवाई की गई है, वो सरासर सरकारी एजेंसियों का दुरोपयोग है। ये कृत प्रजातंत्र का गला घोटने जैसा है। उन्होंने कहा कि राहलु गांधी या सोनिया गांधी ने कितना पैसा लिया ये सरकार बता दे। पुनिया ने कहा कि हम साफ कर दें कि सरकार के इन हथकंडों से कांग्रेस कार्यकरता डरने वाले नहीं हैं, हम जब तक संघर्ष करते रहेंगे, जबतक हम जीत नहीं जाते हैं। पुनिया ने कहा इस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से कई दिनों तक पूछताछ की, जब कुछ नहीं मिला, तो कहा ठीक है। अब दबाव बनाने के लिए बिहार और दूसरे राज्यों में चुनावों के मद्देनजर इस तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि आरोप निराधार हैंष जनता में हर कोई ये जानता है कि ये मुकदमा फर्जी है। सरकार इस मामले में जोर जबरदस्ती कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment