(बस्ती)विश्व सफेद छड़ी दिवस के महत्व पर चर्चा: दिव्यांगों को दिया जानकारी
- 15-Oct-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेलबाराबंकी 8 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की स्वाट, सर्विलांस और सतरिख थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रवेश हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने हत्याभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आलाकत्ल एक अदद पत्थर बरामद किया गया है। आरोपी ने प्रवेश की हत्या अपनी प्तनी पर गलत नजर डालने की वजह से की थी। बता दें कि 2 अक्टूबर को सतरिख थाना क्षेत्र के जैसाना गांव के झब्बू पुत्र विश्राम ने तहरीर दिया था कि उनका पुत्र प्रवेश कुमार 1 अक्टूबर की रात 9 बजे से लापता है। प्राप्त तहरीर के आधार पर के पंजीकृत किया गया। मृतक प्रवेश कुमार उपरोक्त का शव 4 अक्टूबर को जैसाना गांव के जंगल में मिला था। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा साक्ष्य संकलन कर घटना के अतिशीघ्र अनावरण किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में मंगलवार को स्वाट, सर्विलांस व सतरिख पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के रैथा गांव के अवधेश कुमार पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से आलाकत्ल एक अदद पत्थर व मृतक का एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरी ससुराल सतरिख थाना क्षेत्र के जैसाना गांव में है। मै अपनी पत्नी शालू के साथ ससुराल जाता, तो देखता कि मृतक प्रवेश कुमार मेरी पत्नी को गंदी नजर से देखता था अगर मेरी पत्नी कहीं बाहर जाती तो वह उसका पीछा किया करता था। मृतक प्रवेश कुमार को मैने कई बार समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नही था। 1 अक्टूबर को शाम 6 बजे से मृतक प्रवेश कुमार को फोन करके चकसार जंगल के पास बुलाया और उसे मेरी पत्नी का पीछा करने से मना किया, किन्तु मृतक प्रवेश कुमार ने गाली देते हुए कहा कि तुम्हे जो करना है कर लो। इसी बात को लेकर मुझे आक्रोश आ गया। तभी पास में ही पड़े पत्थर के टुकड़े से प्रवेश कुमार के सिर पर वार करके हत्या कर दी।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies