(बाराबंकी)परीक्षण में सफल बच्चों को मिलेंगे नि:शुल्क उपकरण

  • 07-Oct-24 12:00 AM

बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस ) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के मार्गदर्शन एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल की देखरेख में ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ेल विकास खंड बंकी में परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चो को आवश्यक उपकरण/उपस्कर उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को उपकरण मापन कैंप का आयोजन एलिम्को कानपुर व समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से किया गया। जिसमे सभी ब्लॉकों के विद्यालयों में अध्यनरत 255 दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एलिम्को कानपुर के अताउर रहमान प्रोस्थोटिस्ट एवं ऑर्थोटिस्ट,अशोक प्रताप सिंह ऑडियोलॉजिस्ट,आर्यन शर्मा डाटा इंट्री ऑपरेटर ने सभी बच्चों का परीक्षण कर उपकरण हेतु टोकन प्रदान किया गया। जिसमें विकास खंड बंकी के 45 बच्चे, हरख के 35, निंदूरा के 18, देवां के 40, मसौली के 25, फतेहपुर के 20, त्रिवेदीगंज के 25, सिद्धौर के 20 नगरक्षेत्र के 5, हैदरगढ़ के 15 एवं पीएमश्री विद्यालय के 8 बच्चों को उपकरण वितरण किया जाएगा। जिला समन्वयक सुधा जायसवाल ने बताया कि 20 दिसम्बर 2024 को ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ेल में बुलाकर उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त स्पेशल एजूकेटरों ने कैम्प में सहयोग प्रदान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment