(बाराबंकी)पर्यटन व महिला सशक्तिकरण को मिली नई दिशा

  • 25-Sep-25 12:00 AM

बाराबंकी 25 सितंबर (आरएनएस)। गुरुवार को डीआरडीए सभागार गुरुवार को दो बड़े आयोजनों का केंद्र बना। एक ओर उत्तर प्रदेश होम स्टे एवं बेड एंड ब्रेकफास्ट नीति-2025 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, तो वहीं दूसरी ओर मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोशल मीडिया जागरूकता अभियान संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सहायक पर्यटन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और समस्त खंड विकास अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकानों पर मारा छापा, जांच के लिए भेजा सैंपलरामनगर बाराबंकी।बुढ़वल चैराहे पर स्थित दीपक चाट एवं लस्सी भंडार पर खाद्य पदार्थ के सामानों में कई गुना बढ़कर कीमत लिए जाने एवं रेट लिस्ट ना लगाने तथा तमाम अनियमितताओं को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबरों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार कर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरने,तथा रेट लिस्ट लगाने सम्बन्धी आवश्यक कड़े निर्देश दिए। ज्ञात हो कि बुढ़वल चैराहे पर स्थित दीपक चाट एवं लस्सी भंडार के मालिक द्वारा टिक्की दही बड़ा खस्ता आदि खाद्य पदार्थों की बिक्री में मनमानी कई गुना बढ़कर कीमत वसूली जाती थी यहां तक साफ सफाई का भी कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था सबसे अहम बात थी कि रेट लिस्ट भी लगी ना होने के चलते जब ग्राहक को पैसे देने होते थे तो मनमाने दामों को लेकर विवाद जरूर होता था। और गरीबों की जेब पर डाका डाला जाता था इस दुकान में मानक के अनुसार आरो का पानी भी नहीं उपलब्ध था और कामर्शियल गैस सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता था इस खबर को कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से छापा था खबर को संज्ञान में लेते हुए तेज तर्रार खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने पूरी टीम के साथ आज गुरुवार को दीपक चाट भंडार की दुकान पर छापा मार कर रेट लिस्ट लगवाई और टिक्की मटर के नमूने लिए यही नहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए पीने का पानी शुद्ध आरो का हो और कामर्शियल गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल किया जाए घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग पाए जाने पर सभी दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अचानक हुई छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप गया था तमाम दुकानदार अपनी दुकान बंद करके मौके से भाग खड़े हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment