(बाराबंकी)पूर्व सभासद की बहन का निधन, शोक
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सूरतगंज बाराबंकी 28 सितंबर (आरएनएस)। ब्लॉक सूरतगंज इलाके के नंदऊपारा निवासी स्वर्गीय कृष्ण नारायण सिंह की 67 वर्षीय पुत्री प्रेमा सिंह का शनिवार शाम असामयिक निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से परिवार सहित इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका के भाई लखनऊ सरोजनीनगर विद्यावती तृतीय के पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि इधर एक सप्ताह से वह बुखार से पीडि़त थी। जिनका इलाज चल रहा था। सरोजनीनगर विद्यायावती तृतीय की वर्तमान पार्षद निर्मला सिंह ने बताया कि उनकी ननद स्वभाव से सहज और सरल थी मानव सेवा जैसे उनके स्वभाव ने बसता था। रविवार सुबह उनके पैतृक गांव नन्दऊपारा में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में देशराज सिंह,शिवकुमार सिंह, हरिश्चंद्र सिंह,शमशेर सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...