(बाराबंकी)पैथोलॉजी का उद्घाटन
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बड्डूपुर, बाराबंकी 7 अक्टूबर (आरएनएस )। कस्बा बड्डूपुर में मैक्स पैथोलॉजी का भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री ने फीता काट कर शुभारंभ किया। भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नानक दीन गुप्ता ने ग्रीन सिटी पाली क्लीनिक कस्बा बड्डूपुर में मैक्स पैथोलॉजी का फीता काट कर उसका शुभारंभ किया। ग्रीन सिटी पाली क्लीनिक मैनेजर डॉक्टर सहज राम वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों को जांच करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था उनकी सुविधा के लिए कम दामों पर और तुरंत उनकी जांच मरीजों की हो जायेगी। मरीजों की जो जांच दूसरे दिन मिलती थी। वह जांच उन्हें तुरंत मिल जाया करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में अस्पताल के अंदर एक्स-रे मशीन की व्यवस्था भी होने जा रही है जिसकी सुविधा मरीज को बहुत जल्दी उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर विजय शंकर मिश्रा, हरि नाम वर्मा, मनोज कुमार यादव, डॉ पूजा वर्मा, अमित कुमार, मोहित कुमार लैब टेक्नीशियन, अंकित वर्मा, अभिषेक वर्मा फार्मेसिस्ट, मोहम्मद अकरम सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...